Wednesday, November 11, 2015

चटपटी खबरें - जीरो का आविष्कार

बहुत समय पहले आर्यभट जी मेरा गणित का पेपर चेक कर रहे थे। उन्होंने मेरा पेपर देखा और तब उन्होंने जीरो का आविष्कार किया और मुझे जीरो दिया। आज उन्हें सब जानते हैं लेकिन, उसे नहीं जानते जिसने उन्हें जीरो का आविष्कार करने पर मजबूर किया।

Tuesday, November 10, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (500 Rupees)



इस नोट पर दांडी मार्च की तस्वीर लगी है। यह भारत की आजादी की लड़ाई का प्रतीक है। यह आंदोलन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों द्वारा बनाए नमक कानून तोड़ने के लिए शुरू किया था।... 

This note bears the picture of "Dandi march" This is the representation of Indian Struggle for independence. This revolution was a march initiated by Mahatma Gandhi to illegally produce salt from seawater.

*Source: http://money.bhaskar.com

Monday, November 9, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (100 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब

100 रुपए के नोट पर पहाड़ और बादल की तस्वीर है। यह फोटो भारत के सबसे ऊंचे माउंट कंचनजंघा से लिया गया है। यह भारत की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला... 

Rs.100/- Note shows the picture of Clouds and mountain. This picture is of highest peak in India: "Mount Kanchanjunga" and represents Indian highest Indian mountain chain


*Source: http://money.bhaskar.com

Sunday, November 8, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (50 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब

50 रुपए के नोट पर संसद भवन की तस्वीर है। जो भारत की डेमोक्रेटिक वैल्यूज और ट्रेडिशन को दर्शाता है... 

Rs.50/- Note shows the picture of Indian Parliament, which represents Indian Democratic values & Tradition.

*Source: http://money.bhaskar.com

Saturday, November 7, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (20 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब
20 रुपए के पुराने नोट पर कोणार्क के सूर्य मंदिर में लगा चक्र दर्शाया गया है। यह भारत की भवन निर्माण (आर्किटेक्चर) में पुरानी समृद्ध कला को दर्शाता है... 

वहीं 20 के दूसरे नोट पर पाम (ताड़) के पेड़ की फोटो छपी है। इस नोट में अंडमान आइलैंड की तस्वीर है। यह भारत की समुद्री विविधता को दर्शाता है... 

The old notes of Rs. 20/- have the picture of Wheel of Surya Temple in Konark. It depicts the rich ancient art of India in the field of architecture

The recent notes of Rs. 20/- have the picture of Borassus flabellifer (TAAD trees) and the picture is of Andaman island. It shows the Marine Diversity of India

*Source: http://money.bhaskar.com

Friday, November 6, 2015

चटपटी खबरें - पुरस्कार वापसी

मुंबई। जिन फिल्मकारों के पास कोई राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं है और वे फिर भी पुरस्कार लौटाना चाहते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कल से हम ‘फिल्मफेयर’ अवॉर्ड भी स्वीकार करेंगे। अवॉर्ड कहीं भी बना हुआ हो, हम उसे वापस लेने को तैयार हैं। 

एक प्रवक्ता ने इस ऑफर की जानकारी देते हुए कहा कि बस, शर्त यह है कि दस फिल्मफेयर पुरस्कारों को एक राष्ट्रीय पुरस्कार के बराबर माना जाएगा। हम यह ऑफर इसलिए लाए हैं क्योंकि अभी तक एक भी कलाकार ने अपना फिल्मफेयर अवॉर्ड वापस नहीं किया है। जबकि यह हर उस बंदे के पास है, जिसके पास दो हाथ, दो पैर और एक मुंह है, चाहे वो मुंह कैसा भी हो। एक ना एक फिल्मफेयर तो तुषार कपूर के घर से भी निकल ही आएगा। जब भी किसी एक्टर/डायरेक्टर/ प्रोड्यूसर का बेटा फिल्मों में एंट्री मारता है तो उसके लिए बेस्ट डेब्यू वाला फिल्मफेयर अवॉर्ड तो पक्का होता ही है। जितनी मेहनत करने पर हमें सब्जी के साथ मुफ्त धनिया मिलता है, उससे कम मेहनत में एक फिल्मफेयर मिल जाता है।’ 

अगर ये फिल्मफेयर वापस करने लगे तो आप इतने अवॉर्ड्स रखेंगे कहां?, इस सवाल के जवाब में प्रवक्ता हंसते हुए बोले कि रखने की जरूरत ही क्या है। हम उन्हें इस हाथ से लेकर उस हाथ में दे देंगे। मतलब हम उन्हें ऐसे लोगों में बांट देंगे जो अवॉर्ड्स की सच्ची कदर करते हैं, पर बेचारों को मिलते नहीं हैं।’ इस एलान के बाद प्रवक्ता जी बिहार में अपने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पटना रवाना हो गए। (काल्पनिक खबर)

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (10 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब

10 रुपए का नोट भी दो तरीके से छापा गया था। पुराने नोट पर मोर की तस्वीर लगी थी। यह भारत की संस्कृति एवं कला को दर्शाता है... 

वहीं 10 रुपए के अन्य नोट पर शेर, हाथी समेत कई जानवरों की तस्वीरों छपी हैं। यह नोट भारत की जैव विविधता (बायोडाइवर्सिटी) को दर्शाता है... 

Similar to 2 Rupees Note, 10 Rupees Note is also printed in two forms. Old notes have the picture of a peacock which shows Indian art & culture

While the recent 10 Rupees notes have the pic of animals including a tiger, an elephant etc. This note depicts the biodiversity in India

*Source: http://money.bhaskar.com

Thursday, November 5, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (5 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब

पांच रुपए के नोट पर ट्रैक्टर चलाते किसान की फोटो छपी है। यह तस्वीर दर्शाती है कि भारत के विकास में खेती की अहम भूमिका है... 

Five Rupee note bears the picture of a farmer working in the field with his tractor. It shows the significant development made by India in the agriculture

*Source: http://money.bhaskar.com

Wednesday, November 4, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (2 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब

दो रुपए के नोट दो तरह के होते हैं। एक नोट पर भारत के पहले उपग्रह आर्यभट्ट की तस्वीर छपी है। यह साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की उन्नति को दर्शाता है... 

वहीं दो रुपए के एक अन्य नोट पर रॉयल बंगाल टाइगर की फोटो छपी है। जो देश का राष्ट्रीय पशु है। यह हमारी शक्ति को प्रदर्शित करता है... 

Two rupees notes are of two type. One note depicts fist Indian satellite "Aryabhatt". It shows the development of India in the field of science & technology.

The other type of note depicts the picture of "Bengal Tiger". It is our national animal & represents our Power.

*Source: http://money.bhaskar.com

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (1 Rupee)


एक रुपए के नोट पर ऑयल रिज (तेल उत्खनन मशीन) की तस्वीर होती है। ये फोटो बताता है कि भारत का विकास, औद्योगिक डेवलपमेंट के जरिए ही हो सकता है।... 

One Rupee Note depicts the picture of an Oil Rig. This photo shows that India can progress through the Industrial Development only

*Source: http://money.bhaskar.com