Saturday, November 7, 2015

Hidden Meanings: Pictures in Indian Currency Notes (20 Rupees)

नोटों पर छपी तस्वीरें बताती हैं देश के बारे में ये बातें, हर फोटो का है खास मतलब
20 रुपए के पुराने नोट पर कोणार्क के सूर्य मंदिर में लगा चक्र दर्शाया गया है। यह भारत की भवन निर्माण (आर्किटेक्चर) में पुरानी समृद्ध कला को दर्शाता है... 

वहीं 20 के दूसरे नोट पर पाम (ताड़) के पेड़ की फोटो छपी है। इस नोट में अंडमान आइलैंड की तस्वीर है। यह भारत की समुद्री विविधता को दर्शाता है... 

The old notes of Rs. 20/- have the picture of Wheel of Surya Temple in Konark. It depicts the rich ancient art of India in the field of architecture

The recent notes of Rs. 20/- have the picture of Borassus flabellifer (TAAD trees) and the picture is of Andaman island. It shows the Marine Diversity of India

*Source: http://money.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment